तुम्हाला चांगलं गाता येतं की नाही हे कसं कळणार
आप जब गाते हों तो हो सकता है की आपको लगता हो की बहुत अच्छा गाना गाते हैं लेकिन यह कैसे पता चले की आप सच में एक अच्छे गायक हैं । अगर आप अपनी आवाज़ को अच्छे से जांचना चाहते हों तो ऐसा आप कर सकते हैं । इसके लिए आपको बस अपने आप को ध्यान से सुनने की ज़रुरत है और औरों से अपनी आवाज़ के बारे में सुझाव लेना ज़रूरी है
1. अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करें: आपकी साइनस कविटीएस की वजह से आपकी आवाज़ खुद सुनने में अलग लगती है और जब और लोग सुनते हैं तो अलग लगती है । इसका मतलब है अगर आप यह जानना चाहते है की औरों को आपकी आवाज़ कैसी लगती है तो अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करें ।[१] । यह सबसे आसान तरीका है यह जानने का की क्या आप अच्छा गाना गा सकते हैं । •आपको यह जानने के लिए की आपकी आवाज़ अच्छी है के नहीं इसके लिए कोई माइक्रोफोन या नयी तकनीकों की ज़रुरत नहीं है । आजकल हर कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन में आवाज़ रिकॉर्ड करने की सुविधा उपलब्ध है । इसके इलावा आप एक कैसेट रिकॉर्डर का इस्तमाल भी कर सकते है या फिर आप किसी के फ़ोन की आंसरिंग मशीन में भी अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
•अगर आपको औरों के सामने गाना गाने में शर्म आती हो तो अपनी घबराहट को हटाने का यह सबसे आसान तरीका है । आपको कोई और नहीं सुन रहा है तो आप जी खोल के अपना गाना गा सकते हैं ।
2. एक अच्छा गाना चुनें: चाहे अपने टीवी पर कुछ भी देखा हो लेकिन कैपेला सॉफ्टवेर के साथ गाना गाने से नहीं पता चल पायेगा की आप की आवाज़ अच्छी है । आप को एक अच्छा गाना चुनने की ज़रुरत है जैसे की एक खाली करोअके ट्रैक जिससे आपको पता चले की आप सही से धुन में गा पते हैं । ऐसे खाली कराओके ट्रैक आपको आसानी से यूट्यूब पर मिल जायेंगे । •आपको आसान से पुराने पॉप गाने मिल जायेंगे जिन्हें आप गा सकते है। वो ज्यादा हिट नहीं होंगे लेकिन आपको एक धुन से शुरुआत करने को मिल जायेगा । इसका इलावा आप कैसीयो के कीबोर्ड पर डाले हुए गानों पर या फिर वाद्यों पर बजे गानों के साथ भी प्रैक्टिस कर सकते हैं ।
3. अकेले में गाना गायें: एक बार आपने अपना गाना चुन लिया हो और रिकॉर्डर की व्यवस्था कर ली हो तो एक शांत जगह ढूँढें गाना गाने के लिए । इस तरह से आपको यह चिंता नहीं करनी पड़ेगी की कोई आप को सुन तो नहीं रहा । अपना गाना लगायें और रिकॉर्ड बटन प्रेस करें | •अगर आपके घर में तहखाना या गेराज हो तो वहां चले जायें या थोड़े अकेलेपन होने का इंतज़ार करें । आप गाना अपनी गाडी में बैठकर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
•याद रखें की आप कोई सफल गीत बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं । आप सिर्फ यह देखने की कोशिश कर रहे हैं की आप की आवाज़ कितनी अच्छी है ।
4. स्वाभाविक तरीके से गाने की कोशिश करें: अच्छे गाने के मतलब यह नहीं की बड़े गायकों की तरह खूब हरकतें लें । अपने गाने को आराम से और सादगी के साथ गाने की कोशिश करें । यह ध्यान रहे की गाने को धुन में गाने की कोशिश करें ।
5. जो गीत रिकॉर्ड किया हो उसको सुनें: ध्यान दें की क्या आपने गाने की बीच की सब हरकतें सही से ली हैं और क्या आप ने धुन को सही से पकड़ पाया है । •रिकार्डेड गीत को कई बार सुनें । पहले उसे कंप्यूटर के स्पीकर पर सुनें , उसके बाद कार के स्पीकर पर सुनें और फिर उसके बाद हेडफोन्स पर सुनें । कई बार एक स्पीकर पर आवाज़ अच्छी नहीं लगती लेकिन अच्छे स्पीकर पर सुनो तो वो आवाज़ बेहतरीन लगती है । कई बार ध्यान से गीत को सुनें ।
6. अपनी रेंज के हिसाब से गीत का चुनाव करें: सब आवाजें एक जैसी नहीं होती इसीलिए सब लोग एक रेंज के गाने नहीं गा सकते । इसिलिये क्वायर में भी अलग अलग लोगों की आवाजें रखी जाती हैं और अलग अलग आवाज़ की रेंज के हिसाब से गाने लिखे जाते हैं । अगर आपको अपनी आवाज़ अच्छी न लगे तो यह हो सकता है की आपने गाना अपनी रेंज के हिसाब से नहीं चुना है । •आसान सलाह:एक टूनिंग एप्प डाउनलोड करें । यह एप्प आपकी आवाज़ को जांचेगी और आपकी आवाज़ की सही रेंज में सुनाएगी । अकेले में आप क्या सही से गा पाते हैं वह गाना गायें और देखिये कैसा लगता है सुनने में ।
•इसके बाद अपना सबसे नीचे का और सबसे ऊपर का सुर लगायें और इसको कागज़ पर लिख लें । देखें के आपके सबसे नीचे और सबसे ऊपर के सुर के बीच में कितने सुर आते हैं और आपको अपनी रेंज का अंदाज़ा हो जायेगा । उस रेंज के हिसाब से गाना पसंद करें ।
7. टोन डेफ टेस्ट करें: कई लोग अपनी आवाज़ सुन कर उसे टोन से मिला नहीं पाते हैं । यह एक कला है जो बहुत लोगों को नहीं आती है लेकिन यह अच्छी गायकी सीखने के लिए बहुत ज़रूरी है । अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करके और उसे सुनने के बाद एक टोन डेअफ्नेस टेस्ट लें |
1. अपने परिवार के सामने गाना गायें: आपने अपनी पूरी कोशिश की है यह जानने की आप गाना गा सकते हैं के नहीं, अब इसी बात को आप अपने परिवार के आगे साबित करें । •ऐसा कमरा चुनें जिसमें आपकी आवाज़ अच्छे से सुनाई दे एक बड़े कमरे में जिसकी छत ज्यादा ऊपर हो उसमें आपकी आवाज़ अच्छी सुनायी देगी ।
•अगर आपको घबराहट हो या आपको शर्म आये तो रूककर दुबारा से शुरू करें । अपनी घबराहट की चिंता न करें सिर्फ़ अपनी आवाज़ की चिंता करें ।
•अपना गाना ख़त्म होने के बाद अपने परिवार से उनकी राय मांगे । चाहे वो कुछ भी कहें उसे ध्यान से सुनें । उनकी बातों से आपको अंदाज़ा लग जायेगा की आपकी आवाज़ अच्छी है कि नहीं । अगर आप को अपने पर विश्वास हो तभी बात को आगे बढाएं ।
2. काफी सारे लोगों के सामने गाना गायें: सबके सामने गाने के बहुत मौके होते हैं , आप किसी क्लब में जा कर माइक पर गा सकते हैं , किसी टैलेंट शो में भाग ले सकते हैं या फिर आप कराओके भी गा सकते हैं । एक ऐसी कोई जगह ढूँढें और अजनबीयों को अपना गाना सुनाएं । •जैसे आप गायेंगे आप लोगों की प्रत्रिक्रिया को समझें । वह लोग आपको जानते नहीं है इसीलिए आपको बिलकुल सही प्रत्रिक्रिया देंगे आपकी आवाज़ के बारे में ।
•अपने किसी दोस्त से कहें की वो लोगों से पूछे कि आपने कैसा गाया । अक्सर लोगों को ऐसे जवाब देना अच्छा नहीं लगता इसीलिए बस उनका मत जानें और अपनी आवाज़ को सुधारने की कोशिश करते रहे ।
3. बुस्किंग करें:लोगों का मत के लिए जानने के लिए किसी ट्रेन स्टेशन पर या किसी शौपिंग मॉल में बुस्किंग करें । अगर हो सके तो माइक्रोफोन और एम्पलीफायर लगा लें ताकि लोग आपकी आवाज़ की तरफ आकर्षित हों । आप मुफ्त में भी गाना गा सकते है या फिर सामने एक टोपी या बाउल रखें ताकि कुछ पैसा भी कमा सकें । •कोई अच्छा सा गाना चुनें जिसे ज्यादा लोग सुनना पसंद करें ।
•अगर लोग आपके पास नहीं आ रहे तो इसकी वजह हो सकती है की उन्हें आपकी आवाज़ अच्छी नहीं लग रही । हिम्मत न हारें यह ख़राब एम्प्लीफिकेशन की वजह से भी हो सकता है ।
•अपना नतीजा इस बात पर न निकलें की कितने लोगों ने आपका गाना सुना । लोगों को अक्सर बुस्कर्स को सुनने का वक़्त नहीं होता पर इसका मतलब ये नहीं की उन्हें आपकी आवाज़ नहीं पसंद आयी है ।
सलाह
•हमेशा अपनी आवाज़ को तैयार करलें नहीं तो उसको नुकसान पहुंचेगा और आप कई दिनों तक गा नहीं पाएंगे ।
•अपने किसी ऐसे दोस्त के साथ गायें जिसकी आप जैसी वोकल रेंज हो ताकि आपको पता चले की वो कैसी तकनीकों का इस्तमाल करता है । आप भी उन्ही तकनीकों का इस्तमाल करें और रिकॉर्ड करके सुनें । कुछ रिकार्ड्स में आपकी आवाज़ बहुत बुरी सुनायी पड़ती है तो इसीलिए बेह्तेरिन स्तर का रिकॉर्डर चुनें ।
•एक अच्छा गाना ढूँढें और फिर दिन रात उस पर रियाज़ करें । उसके बाद कुछ लोगों के सामने उसे गायें । अगर आपको यह करना अजीब लगे तो अपने गाने की रिकॉर्डिंग कर यूटुब पर डालें ।
•अपनी तरीके का संगीत पसंद करें, अगर संगीत लिखें तो कुछ अलग सा लिखें । याद रखें संगीत में सुर, शब्द और ध्वनी ज़रूर होनी चाहिए ।
•आप एयरप्लग्स लगा कर भी गाना गा सकती हैं । ज्यादा कस के न लगायें बस ऐसे की कानों से गिर न पड़ें और आपको आपकी धुन सुनायी देती रहे । नहीं तो आप अपने कानों में ऊँगली भी डाल सकते हैं ।
चेतावनी
•अपनी आवाज़ पर जोर न डालें और खूब सारा पानी पीएं ।
•उलाहना के लिए तैयार रहे ।
•अपनी बेईज्ज़ती न कराएं । अगर आप को सच में गाना गाना नहीं आता तो तब तक अकेले में रियाज़ करें जब तक आप तैयार न हो गयें हों ।
Tags
लेख के प्रकार
- Log in to post comments
- 126 views