Skip to main content

ध्रुपद एक समृद्ध गायन शैली

ध्रुपद एक समृद्ध गायन शैली

 

ध्रुपद समृद्ध भारताची समृद्धी गायन शैली आहेत ,प्राय : देखा गया की ख्याल गायकी खा वाले भी ध्रुपद सुनना खास पसंद नही करते. काही वरिष्ठ संगीतंघ्यो ने इस गौरवपूर्ण विधाचा बचाव का बीड़ा उठाया, इसीलिए आज ही गायकी जीवंत आहेत आणि काही समजावून घेणारे विद्यार्थी हे शिकत आहेत, ध्रुपद का शब्द: अर्थ होता ध्रुव+पद अर्थात -जिसके नियम निश्चित हो, अटल हो ,जो नियमो में बंधा हुआ।
माना जाताना की प्राचीन प्रबंध गायकी से ध्रुपद की उत्पत्ति झाली , ग्वालियर के महाराजा मानसिंह तोमर ने इस गायन विधा के प्रचारात महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनहोंने ध्रुपद का शिक्ष्ण दान करण्याचे कार्य विद्यालय खोला. ध्रुपद मध्ये आलापचारी का मूल्य होता,सुंदर आणि संथ आलाप ध्रुपद का प्राण आहेत ,नोम-तोम की आलापचारी ध्रुपद गायन की विशेषता आहेत प्राचीनकाल मध्ये तू ही अनंत हरी शब्दांचा वापर होता ,बाद मध्ये इन्ही शब्द का स्थान नोम-तोम ने घेतले . शब्द सर्वाधिक:ईश्वर आराधना से युक्त होते,गमक का विशेष स्थान होते इस गायकी में । वीर भक्ति श्रृंगार आदि रस भी होते , पूर्व में धृपद की चार बानियाँ मानी जाती अर्थात धृपद गायन की चार शैलियाँ । इन बानियन्स के नाम थे खंदरी ,नोहरी,गौरहरी आणि डागुर ।
आदरणीय डागर बंधू के नाम से सर्व मधुर परिचित आहेत ,आदरणीय श्री उमाकांत रमाकांत गुंदेचा जी ने ध्रुपद गायकी मध्ये एक नवीन मिसाल बनवली आहेत, इन्होने ध्रुपद गायकी को पूर्ण केली आहेत, इनका ध्रुपद गायनही हीर, सुंदर आणि भावप्रद होता, ने सुर मीरा आदि के पदों का गायन भी ध्रुपद मध्ये सम्मिलित आहेत. श्री उदय भवालकर जी का नाम युवा ध्रुपद गायकों में अग्रगण्य आहेत, आदरणीय ऋत्विक सान्याल जी, श्री अभय नारायण मलिक जी आणि अनेक श्रेष्ठ संगीत ध्रुपद को ऊँचाइयो तक पहुँचा आहेत.

ध्रुपद समृद्ध भारत की समृद्ध गायन शैली हैं ,प्राय : देखा गया हैं की ख्याल गायकी सुनने वाले भी ध्रुपद सुनना खास पसंद नही करते। कुछ वरिष्ठ संगीतंघ्यो ने इस गौरवपूर्ण विधा को बचाने का बीड़ा उठाया हैं,इसलिए आज भी यह गायकी जीवंत हैं और कुछ समझदार ,सुलझे हुए विद्यार्थी इसे सीख रहे हैं , ध्रुपद का शब्दश: अर्थ होता हैं ध्रुव+पद अर्थात -जिसके नियम निश्चित हो,अटल हो ,जो नियमो में बंधा हुआ हो।
माना जाता हैं की प्राचीन प्रबंध गायकी से ध्रुपद की उत्पत्ति हुई ,ग्वालियर के महाराजा मानसिंह तोमर ने इस गायन विधा के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,उन्होंने ध्रुपद का शिक्ष्ण देने हेतु विद्यालय भी खोला। ध्रुपद में आलापचारी का महत्त्व होता हैं,सुंदर और संथ आलाप ध्रुपद का प्राण हैं ,नोम-तोम की आलापचारी ध्रुपद गायन की विशेषता हैं प्राचीनकाल में तू ही अनंत हरी जैसे शब्दों का प्रयोग होता था ,बाद में इन्ही शब्दों का स्थान नोम-तोम ने ले लिया . शब्द अधिकांशत:ईश्वर आराधना से युक्त होते हैं,गमक का विशेष स्थान होता हैं इस गायकी में । वीर भक्ति श्रृंगार आदि रस भी होते हैं ,पूर्व में ध्रुपद की चार बानियाँ मानी जाती थी अर्थात ध्रुपद गायन की चार शैलियाँ । इन बानियों के नाम थे खनडारी ,नोहरी,गौरहारी और डागुर ।
आदरणीय डागर बंधू के नाम से सभी परिचित हैं ,आदरणीय श्री उमाकांत रमाकांत गुंदेचा जी ने ध्रुपद गायकी में एक नई मिसाल कायम की हैं,इन्होने ध्रुपद गायकी को परिपूर्ण किया हैं,इनका ध्रुपद गायन अत्यन्त ही मधुर, सुंदर और भावप्रद होता हैं, इन्होने सुर मीरा आदि के पदों का गायन भी ध्रुपद में सम्मिलित किया हैं । श्री उदय भवालकर जी का नाम युवा ध्रुपद गायकों में अग्रगण्य हैं,आदरणीय ऋत्विक सान्याल जी,श्री अभय नारायण मलिक जी व कई श्रेष्ठ संगीत्घ्य ध्रुपद को ऊँचाइयो तक पहुँचा रहे हैं ।