भरतनाट्यम (I Year) - (क्रियात्मक पाठ्यक्रम )
![भरतनाट्यम (I Year) - (क्रियात्मक पाठ्यक्रम ) भरतनाट्यम (I Year) - (क्रियात्मक पाठ्यक्रम )](/sites/raagparichay.com/files/default_images/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%97-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%80%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BF.jpg)
1. घुंघरू बांधकर अभ्यास करना अनिवार्य है।
2. 15 अडवु तथा उनके पद संचालन प्रकारों को ठाह, दुगुन तथा चौगुन लयों में हस्त तथा पद संचालन द्वारा व्यक्त करना - तत् (5 प्रकार के अडवु पद संचालन), नत् (6 प्रकार के अडवु पद संचालन), ता तेई तेई ता (3 प्रकार के अडवु पद संचालन), कुदित्तू मेत्तू (4 प्रकार के अडवु पद संचालन), तैया तैई (3 प्रकार के अडवु पद संचालन), तत् तेई ता हा (4 प्रकार के अडवु पद संचालन), तत् तेई तम (3 प्रकार के अडवु पद संचालन), तघिगंतम (3 प्रकार के अडवु पद संचालन), कितत् कटारी कितातम (4 प्रकार के अडवु पद संचालन), तेई तेई दत्ता (2 प्रकार के अडवु पद संचालन), घितेईदत्तातेई (3 प्रकार के अडवु पद संचालन), मंडी (3 प्रकार के अडवु पद संचालन), सारिक्कल (2 प्रकार के अडवु पद संचालन), तकिटा (2 प्रकार के अडवु पद संचालन), तेई तेई तेई तेई तेई तेई तेई घिघि तेई का अडवु पद संचालन।
3. तिस्त्रम् रूपकम, चतुस्त्रम् अथवा आदि ताल को हाथ से ताली देकर बताना।
4. थत्तु अडवु, नट अडवु तथा मित्तू अडवु का पूर्ण ज्ञान।
महाविद्यालय
Paper
पाठ्यक्रम विषय
- 69 views