Skip to main content

भरतनाट्यम (I Year) - (शास्त्र पाठ्यक्रम )

भरतनाट्यम (I Year) - (शास्त्र पाठ्यक्रम )

1. भरतनाट्यम के तालों में से तिस्त्रम, रूपकम, आदि ताल चम्पू या मिश्र ताल का ज्ञान (3, 6, 8, और 7 मात्राओं के, अट्टा ताल 14 मात्राओं के तथा जम्पू ताल 10 मात्राओं के त्रिपुट ताल के चतस्व जाति का विशेष ज्ञान, जैसे - आदि ताल 8 मात्रा और रूपक चतस्त्र जाति 6 मात्रा)।
2. ताल को 5 जातियों (तिस्त्र, चतुस्त्र, खण्ड, मिश्र तथा संकीर्ण) तथा 3 लयों (लघु, द्रुत और अनुद्रुत) का ज्ञान।
3. अडवु की परिभाषा, 15 प्रकार तथा हर प्रकार के पद संचालन का ज्ञान।
4. भरत नाट्यशास्त्र की 28 हस्त मुद्राओं में से 10 असंयुक्त मुद्राओं का अर्थ सहित ज्ञान - पताका, त्रिपताका, अल्पदम्, कटकटामुख, सूची, अर्धचन्द्र, शुकतुण्ड, मुष्टि, शिखर तथा मृगशीर्ष।

महाविद्यालय

पाठ्यक्रम विषय