संगीत प्रवेशिका - गायन (क्रियात्मक पाठ्यक्रम )
इसकी क्रियात्मक परीक्षा ७० अंको कि होगी।
१. ७ शुद्ध और ५ विकृत स्वरों को गाने का अभ्यास।
२. अल्हैया बिलावल, ,यमन , खमाज और भूपाली रागों में एक-एक छोटा ख्याल एवं दो सरल तान।
३. पञ्च सरल अलंकारों का अभ्यास (विलम्बित तथा मध्य-लयों में)
४. दादरा कहरवा में तीनताल के ठेकों को ताली देते हुए ठाह कि लय में बोलना।
महाविद्यालय
Paper
पाठ्यक्रम विषय
- 28 views