Hindi
शैताम नृत्य
शैताम नृत्य बुंदेलखण्ड में प्रचलित लोक नृत्य है। यह नृत्य भोई जाति के लोगों द्वारा किया जाता है। शैताम नृत्य के समय जो गीत गाये जाते हैं, वे समाज सुधार आदि विविध विषयों को व्यक्त करने वाले होते हैं। मुख्यत: विवाह आदि के अवसर पर यह नृत्य किया जाता है।
Tags
- Log in to post comments
- 9 views