Skip to main content

Pt. Shiv Kumar Sharma | Raag - Bihag

Feel the resonance of evening ragas... Pandit Shivkumar Sharma (born 13 January 1938) is an Indian music composer and santoor player from the state of Jammu and Kashmir. The santoor is a folk instrument. Shivkumar is credited with making the santoor a popular classical instrument. He composed the background music for one of the scenes in Shantaram's Jhanak Jhanak Payal Baje in 1956. He recorded his first solo album in 1960. Shivkumar is the recipient of national and international awards, including an honorary citizenship of the city of Baltimore, USA, in 1985, the Sangeet Natak Akademi Award in 1986, The Padma Shri in 1991, and the Padma Vibhushan in 2001. #NaadLahari #PtShivKumarSharma #RaagBihag #eveningragas

Playlist

Category

संबंधित राग परिचय

बिहाग

बिहाग

राग बिहाग अत्यंत ही प्रचलित और मधुर राग है। प म् ग म यह स्वर समुदाय राग वाचक है। आरोह में मध्यम से उठाव करते समय मध्यम तीव्र का प्रयोग होता है जैसे - म् प ; म् प ध ग म ग; म् प नि सा' नि ध प;। अवरोह में तीव्र मध्यम का प्रयोग मध्यम शुद्ध के साथ किया जाता है जैसे - म् ग म ग। यदि अवरोह सीधा लेना हो तो सिर्फ शुद्ध मध्यम का प्रयोग होगा जैसे सा' नि ध प म ग रे सा

इस राग में निषाद शुद्ध खुला हुआ लगता है अतः इसमें उलाहने जैसे प्रबंध बहुत आकर्षक लगते हैं। साधारणतया आलाप की शुरुवात मन्द्र निषाद से होती है जैसे - ,नि सा ग रे सा ; ,नि सा ,नि म ग रे सा । इसके अवरोह में रिषभ और धैवत पर न्यास नही किया जाता। इनका प्रयोग अल्प होता है जैसे - नि ध प ; म ग रे सा

यह पूर्वांग प्रधान राग है। इसमें ख्याल, तराने, ध्रुवपद आदि गाए जाते हैं।

 

थाट

राग जाति

आरोह अवरोह
सा ग म प नि सा' - सा' नि धप म् प ग म ग रेसा , सा' नि ध प म् ग म ग रे सा;
वादी स्वर
गंधार/निषाद
संवादी स्वर
गंधार/निषाद