Hindi
कांडरा नृत्य
कांडरा नृत्य में नाचने वाला मठा बिलोने की कड़ैनियाँ, जो घेर-घेर घूमती है, के समान घूम-घूमकर नृत्य करता है। नृत्य करने वाले की वेशभूषा बड़ी मनोहर होती है। वह सफ़ेद रंग का बागा[3] पहनता है, सिर पर पाग बाँधता है और पाग में हरे पंख की कलगी लगी रहती है तथा पैरों में घुंघरू बाँधा जाता है। कांडरा नृत्य में 'बिरहा' गीत गाये जाते हैं।
Tags
प्रदेश
- Log in to post comments
- 53 views
कांडरा नृत्य
यह मध्य प्रदेश का एक लोक नृत्य है जो बुंदेलखंड के इलाके में होता है।