ह्यूस्टन में शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम
अमेरिका। इस शहर में यह एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम था। 15 जून, 2013 को टैगोर सोसायटी ऑफ ह्यूस्टन (टीएसएच) ने दो अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर भारतीय अमेरिकी संगीतप्रेमियों के लिए भारतीय शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम पेश किया। इवलिन रूबेंस्टीन ज्यूइश कम्युनिटी सेंटर के कैप्लान थिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के दिग्गजों पंडित तेजेन्द्र नारायण मजूमदार (सरोद), पंडित तन्मय बोस (तबला) ने अपना वादन पेश किया।
शास्त्रीय राग-रागिनियों पर आधारित इस तीन घंटे तक चले कार्यक्रम की शुरुआत में टीएसएच की प्रमुख डॉ. रूमा आचार्य ने कलाकारों और मेहमानों का स्वागत किया। चंदना गुहा ने कलाकारों के बारे में जानकारी देते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। दोनों कलाकारों ने रागों पर आधारित रचनाओं को सुनाया। कार्यक्रम के बीच में स्वल्पाहार के लिए एक छोटा सा अवकाश कार्यक्रम रखा गया।
- Log in to post comments
- 10 views