Skip to main content

अष्टापडी अट्टम

अष्टापडी अट्टम

अष्टापडी अट्टम केरल के शास्त्रीय नृत्यों की ही एक शैली है। यह जयदेव के 'गीत गोविंद' पर आधारित प्रसिद्व नृत्य शैली है।

अष्टापडी अट्टम शैली प्रसिद्व गेय खेल का एक नाटकीय रूपांतरण है।
इस शैली में कुल मिलाकर पांच चरित्र होते हैं- श्रीकृष्ण, राधा और तीन अन्य महिलाएँ।
यह शैली अब प्राय: पूर्ण रूप से लगभग विलुप्त हो चुकी है।
इसमें चेन्दा, मदलमख इलाथलम और चेंगला आदि यंत्रों का प्रयोग किया जाता है।