Skip to main content

बांसुरी वादक

बाँसुरी

बाँसुरी वाद्य क्या है ?
भरतमुनि द्वारा संकलित नाट्यशास्‍त्र में ध्‍वनि की उत्‍पत्ति के आधार पर संगीत वाद्यों को चार मुख्‍य वर्गों में विभाजित किया गया है।

​बाँसुरी वाद्य सुषिर वाद्य परिवार का एक सदस्य है ।जिसका अर्थ है बाँस से निर्मित एक सुषिर वाद्य । 

आज उतर भारतीय संगीत में बांस से निर्मित बांसुरी एक अति

महत्वपूर्ण वाद्य यंत्र है और यह वाद्य यंत्र हिंदू धर्म से बड़ा गहरा रिश्ता

संबंधित राग परिचय