Skip to main content

झमाकड़ा नृत्य

लोक नृत्य. झमाकड़ा नृत्यझमाकड़ा नृत्य काँगड़ा क्षेत्र में किया जाने वाला नृत्य है| इस नृत्य का प्रचलन जिस समय बारात वधू के द्वार पर आ पहुंचती है, उस समय ग्राम्य वधुएँ नए वस्त्र धारण कर बारात की आगवानी करती हैं, उन्हें मीठी-मीठी गाली गलौज भी करती हैं | हास्य-व्यंग्य द्वारा बारातियों को संबोधित किया जाता है | झमाकड़ा नृत्य करते समय पारंपरिक पहनावे में घाघरी कुर्त्ता धारण किया जाता है | सिर पर चांदी का चाक, गले में कंठहार तथा चन्द्रहार, नाक में नथनी, पैरों में पाजेब धारण