Pt. Vishwa Mohan Bhatt & Salil Bhatt | Raga - Maru Bihag
Meditation with morning ragas....Pt. Vishwa Mohan Bhatt, also known as V. M. Bhatt, is a Hindustani classical music instrumentalist who plays the Mohan veena. Salil Bhatt is an Indian slide guitar player. He is the son of the fellow slide player and Grammy Award winner, Padmashree Vishwa Mohan Bhatt. Salil Bhatt represents the dynamic face of the new age, Indian musician.
Playlist
Category
राग
- 11 views
संबंधित राग परिचय
मारू बिहाग
राग मारूबिहाग बहुत ही सुन्दर राग है। म ग रे सा गाते समय रिषभ को सा का स्पर्श देना चहिये। जैसे इस स्वर संगति मे दर्शाया गया है -
,नि सा ग म् ग रे सा ; ग म् प नि ; नि सा' ; सा' नि ध प नि सा' ध प ; म् ग म् ग रे सा ; सा म म ग ; प ध प म् ; ग म् ग रे सा ;
राग मारू बिहाग के संक्षिप्त परिचय के साथ आज सरगम पर प्रस्तुत हैं शुभा मुद्गल ( मुदगल) के स्वर मे सावनी झूला । झूला ,कजरी आदि विधायें हिन्दुस्तानी संगीत मे उपशास्त्रीय अंग के रूप मे जाने जाते हैं । कजरी के मूलतः तीन रूप हैं- बनारसी, मिर्जापुरी और गोरखपुरी । पं छन्नूलाल मिश्र,शोभा गुर्टू,गिरिजा देवी जैसे दिग्गज ,इस क्षेत्र के जाने माने हस्ताक्षर हैं । कजरी के बोलो मे जहाँ एक ओर नायिका के विरह का वर्णन होता है ,झूला मे वहीं अधिकतर राधा कृष्ण के रास व श्रंगार से संबन्धित बोलों का समावेश होता है ।
राग मारू बिहाग का संक्षिप्त परिचय-
थाट-कल्याण
गायन समय-रात्रि का द्वितीय प्रहर
जाति-ओडव-सम्पूर्ण (आरोह मे रे,ध स्वर वर्जित हैं)
विद्वानों को इस राग के वादी तथा संवादी स्वरों मे मतभेद है-
कुछ विद्वान मारू बिहाग मे वादी स्वर-गंधार व संवादी निषाद को मानते है इसके विपरीत अन्य संगीतज्ञ इसमे वादी स्वर पंचम व संवादी स्वर षडज को उचित ठहराते हैं ।
प्रस्तुत राग मे दोनो प्रकार के मध्यम स्वरों ( शुद्ध म व तीव्र म ) का प्रयोग होता है । शेष सभी स्वर शुद्ध प्रयुक्त होते हैं ।
मारू बिहाग आधुनिक रागों की श्रेणी मे आता है। इसके रचयिता उ0 स्वर्गीय अल्लादिया खां साहब माने जाते हैं
इस राग के समप्रकृति राग -बिहाग,कल्याण व मार्ग बिहाग हैं ।
मारू बिहाग का आरोह,अवरोह पकड़-
आरोह-नि(मन्द्र) सा म ग,म(तीव्र)प,नि,सां ।
अवरोह-सां,नि ध प,म(तीव्र)ग,म(तीव्र)ग रे,सा ।
पकड़-प,म(तीव्र)ग,म(तीव्र)ग रे,सा,नि(मन्द्र)सा म ग,म(तीव्र)प,ग,म(तीव्र)ग,रे सा ।
थाट
राग
- Log in to post comments
- 13970 views
राग मारू बिहाग का परिचय
राग मारू बिहाग का परिचय
वादी: प
संवादी: सा
थाट: KALYAN
आरोह: ऩिसागम म॓प निसां
अवरोह: सां निधप म॓ग म॓ग रेसा
पकड़: म॓गम॓गरे साऩिसामगप म॓ग म॓ग रेसा
रागांग: उत्तरांग
जाति: AUDAV-SAMPURN
समय: रात्रि का द्वितीय प्रहर
विशेष: आरोह में म एवं अवरोह में म तथा म॓ दोनो लगता है। न्यास-ग,प,नि। कल्याण से बचने के लिये म का प्रयोग तथा बिहाग की छाया से बचने के लिये अवरोह में म॓ का प्रयोग होता है।