झपताल
झपताल-यह दस मात्राओं की ताल है। × २ ० ३ धि ना धि धि ना ति ना धि धि ना
झपताल में कितने विभाग है?
इस ताल के 4 विभाग हैं जो की 2 मात्रा 3 मात्रा पुनः 2 मात्रा और 3 मात्रा के हैं .
झपताल 10 मात्रा की ताल है. इसके 10 मात्रा के बोल हैं. यह ताल गीत, ख्याल गायकी आदि के साथ बजाई जाती है. ताल की पहली मात्रा सम होती है. यहाँ 1 नंबर पर धी है यह ताल की पहली मात्रा है. ताल को हाथ पर बजाकर दिखाते समय यहाँ पर पहली ताली मारेंगे, इसी तरह तीसरी मात्र पर पुनः धी है यहाँ पर भी ताली मारेंगे छठी मात्रा पर हाथ हवा में लहराकर खाली दिखायेंगे पुनःआठवीं मात्रा धी पर ताली मारेंगे. अतः इस ताल की 1, 3, और 8 वीं मात्रा पर ताली और 6 ठी मात्रा पर खाली है. किसी भी ताल की पहली मात्रा सम होती है. ताली बजाने के स्थान पर ताल के बोल के नीचे ताली संख्या लिखते हैं जैसे इस ताल में x , 2 , 3 लिखा हुआ है. खाली दिखने की मात्रा के नीचे 0 दर्शाया जाता . किसी गाने को अगर 10 मात्रा में सेट किया गया है तो उस गाने में यह ताल या इसके प्रकार बजाये जायेंगे.
पहले इस ताल में अनेक गीत तैयार किये जाते थे परन्तु आजकल इस ताल पे ज्यादा काम नहीं हो रहा है.
लेकिन तबला और ढोलक सीखने वालों को इस ताल का ज्ञान होना अति आवश्यक है.
Comments
Tags
- Log in to post comments
- 34084 views
ताल झपताल का ठाह एवं दुगुन लिखें।
ताल झपताल का ठाह एवं दुगुन लिखें।