Skip to main content

नौशाद : सुरीले गीत देने वाले संगीतकार

नौशाद : सुरीले गीत देने वाले संगीतकार

दुनिया में हम आए हैं तो जीना ही पड़ेगा..., नैन लड़ जई हैं..., मोहे पनघट पे नंदलाल... जैसे एक से एक सुरीले गीत देने वाले संगीतकार नौशाद ने अपने लंबे फिल्मी करियर में हमेशा कुछ न कुछ नया देने का प्रयास किया और उनके हर गाने में भारतीय संगीत की मिठास झलकती है।

हिन्दी फिल्मों में 1930 के दशक से संगीत दे रहे नौशाद ने कभी भी अपने गीतों में संगीत से समझौता नहीं किया। उन्होंने अपने गीतों में जहाँ लोकगीत और लोक संगीत की मधुरता को पिरोया वहीं उन्होंने शास्त्रीय संगीत का दामन भी नहीं छोड़ा।

संबंधित राग परिचय