Hindi
किराना घराना
Pooja
Tue, 14/09/2021 - 13:19
किराना घराना भारतीय शास्त्रीय संगीत और गायन की हिंदुस्तानी ख़याल गायकी की परंपरा को वहन करने वाले हिंदुस्तानी घरानों में से एक है। किराना घराने का नामकरण उत्तर प्रदेश के प्रबुद्ध नगर ज़िले के एक तहसील क़स्बा किराना से हुआ माना जाता है। यह उस्ताद अब्दुल करीम खाँ का जन्म स्थान भी है, जो बीसवीं सदी में किराना शैली के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भारतीय
संगीतज्ञ थे।
संस्थापक
अब्दुल करीम खाँ और अब्दुल वाहिद खान
प्रतिपादक
सवाई गंधर्व
सुरेशबाबू माने
प्रभा अत्रे
हीराबाई बादोडकर की शिष्या
माणिक वर्मा
सुरेशबाबू माने
- Log in to post comments
- 271 views