संगीत से क्या तात्पर्य है
Pooja
Tue, 01/11/2022 - 13:55
- 7 views
संगीत/म्यूजिक सर्वश्रेष्ठ ललित कला है. इसके अन्तर्गत गायन, वादन और नृत्य तीनों कलाओं का समावेश है. मगर कुछ लोग सिर्फ गायन को ही संगीत कहते हैं जोकि उचित नही है. भारतीय संगीत में गायन संगीत का एक अंग है जो वादन और नृत्य की अपेक्षा अधिक महत्व रखता है.
गायन, वादन तथा नृत्य स्वर और लय पर आधारित है. गायन, वादन में स्वर की और नृत्य में लय की प्रधानता रहती है.